scriptडर के कारण 10 मीटर ऊंचाई से कूदा मजदूर | Worker jump from 10 meters height due to fear | Patrika News
जयपुर

डर के कारण 10 मीटर ऊंचाई से कूदा मजदूर

हवा सड़क एलिवेटेड रोड पर सेगमेंट में क्रेक आने से हादसा
घायल एसएमएस में भर्ती, हाथ-पैर-कमर में फ्रैक्चर

जयपुरApr 15, 2021 / 08:59 am

Amit Pareek

श्रीराम मंदिर के पास एलिवेटेड रोड पर वह स्थान जहां हादसा हुआ।

श्रीराम मंदिर के पास एलिवेटेड रोड पर वह स्थान जहां हादसा हुआ।

जयपुर. हवा सड़क एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान हादसा हो गया। सेगमेंट में क्रेक आने से वहां काम कर रहे मजदूर ने अनहोनी की आशंका के कारण ऊंचाई से छलांग लगा दी। पुलिस व साथी मजदूरों की मदद से घायल को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास ट्रैफिक को रोक दिया। उधर, हवा सड़क एलिवेटेड रोड पर हादसे की सूचना पर जेडीए अधिकारी पहुंचे और मौका मुआयना किया। कार्यकारी एजेंसी सिम्पलेक्स के अधिकारी रात तक सेगमेंट को सुरक्षित स्थिति में लाने की कवायद करते रहे।
जेडीए इंजीनियरिंग शाखा के निदेशक एनसी माथुर ने बताया कि शाम 5.30 बजे श्रीराम मंदिर के पास एलिवेटेड रोड पर पिलर संख्या 40-41 के बीच सेगमेंट स्ट्रेसिंग का काम चल रहा था। इस दौरान स्ट्रेसिंग करते समय प्रेशर बढऩे से दो सेगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए। क्रेक देखकर वहां काम कर रहे किशन नगर पश्चिम बंगाल निवासी उत्तम दास (24) ने डर के कारण १० मीटर ऊंचाई से छलांग लगा दी। नीचे गिने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी कमर, हाथ और पैर में फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं। उधर, जेडीए अधिकारियों की मानें तो प्रभावित स्थान को पूर्ण रूप से सुरक्षित स्थिति में लाने में तीन-चार दिन का समय लगेगा।

खास-खास
7 ट्रैफिक लाइट्स हो जाएंगी खत्म।
अजमेर रोड, वैशाली नगर की ओर राह होगी सुगम।
हाल ही रेलवे ने लाइन के ऊपर काम करने की अनुमति दी है।
हवा सड़क एलिवेटेड रोड का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
प्रोजेक्ट जून 2016 में शुरू हुआ था।
246 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को जनवरी 2019 में पूरा होना था।
-जून 2020 में डेड लाइन बढ़ाई गई।
-अब 30 जून 2021 तक काम करना है पूरा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो