scriptमजदूरों ने मांगी मदद, सरकार ने खाते में डाले रुपए | workers asked for help, the government poured money into the account | Patrika News
जयपुर

मजदूरों ने मांगी मदद, सरकार ने खाते में डाले रुपए

बिहार के बाहर फंसे मजदूरों के खाते में पहुंचे पैसेनीतीश सरकार दे रही 1000 रुपए की मदद राजस्थान में फंसे है ग्यारह हजार से ज्यादा लोग

जयपुरApr 07, 2020 / 10:57 am

Sharad Sharma

मजदूरों ने मांगी मदद, सरकार ने खाते में डाले रुपए

मजदूरों ने मांगी मदद, सरकार ने खाते में डाले रुपए

लॉकडाउन में बिहार से बाहर फंसे मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए नीतीश कुमार सरकार ने 1000 रुपये की सहायता राशि पहुंचाने का काम शुरू किया। मुख्यमंत्री राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता के तहत बिहार से बाहर फंसे मजदूरों और अन्य लोगों को सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 1000 रुपये राशि पहुंचाने का काम शुरू किया गया। इस संबंध में सरकार की ओर से मजदूरों से आवेदन मांगे गए थे, जिसमे राजस्थान से भी करीब ग्यारह हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है;
जानकारी के अनुसार, पहले चरण में कोविड-19 की वजह से राज्य से बाहर फंसे 1 लाख 3 हजार 579 लोगों के खाते में 10 करोड़ 35 लाख 79 हजार रुपए की राशि जमा कराई गई। कोविड-19 की वजह से राज्य सरकार को अभी तक बिहार से बाहर फंसे 2 लाख 84 हजार 674 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश जारी किया है कि जिन लोगों को पहले चरण में उनके बैंक खाते में राशि जमा नहीं कराई गई है उनको जल्द यह राशि मुहैया कराई जाए। राज्य सरकार को सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली से प्राप्त हुए, जहां पर 55264 मजदूर और अन्य जरूरतमंद लोग फंसे हुए हैं। हरियाणा से 41050, महाराष्ट्र से 30576, गुजरात से 25638, उत्तर प्रदेश से 23832, पंजाब से 15596, कर्नाटक से 15428, तमिलनाडु से 11914, राजस्थान से 11776 और अन्य कई राज्यों से फंसे बिहार के लोगों ने राज्य सरकार को आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया है।

Home / Jaipur / मजदूरों ने मांगी मदद, सरकार ने खाते में डाले रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो