जयपुर

तालियां बजाकर बढ़ाया कर्मियों ने एक दूसरे का हौंसला

तालियां बजाकर बढ़ाया कर्मियों ने एक दूसरे का हौंसला

जयपुरApr 09, 2020 / 03:27 pm

Rakhi Hajela

तालियां बजाकर बढ़ाया कर्मियों ने एक दूसरे का हौंसला


सूरतगढ़ में रंगमहल चेक पोस्ट पर गुरुवार को स्वास्थ्य, शिक्षा और पुलिस विभाग के कार्मिकों ने एक दूसरे कामनोबल बढ़ाने के लिए तालियां बजाई और कोरोना वायरस जो आज विश्व में महामारी का रूप ले चुकी है यह अपने क्षेत्र में ना फैले इसके लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।। इस अवसर पर नाका प्रभारी डॉ.जितेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे और हर हाल में कोरोना को हराएंगे। एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने बताया कि हमें लोगों की सुरक्षा के साथ साथ अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा भी जरूर करनी है ताकि हम अपने कार्य को अच्छे तरीके से कर सकें, इसलिए हमें लोगों से उचित दूरी बनाकर ही मिलना चाहिए और जानकारी लेनी चाहिए। इस तरह छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर हम स्वस्थ रह सकते हैं। उप निरीक्षक रुपाराम जाखड़ ने सभी का हौसला बढ़ाने के लिए ऊंचे स्वर में कहा कि हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत। रंगमहल चेक पोस्ट पर आने जाने वाले सभी वाहनों की एंट्री की जा रही है और साथ में उनकी ऑनलाइन एंट्री की जा रही है जिससे जरूरत होने पर यह जानकारी उच्च अधिकारियों को मिल सके। इस चेक पोस्ट से प्रतिदिन 200 से अधिक वाहनों का आवागमन हो रहा है, जिसमें ज्यादातर वाहन अप डाउन करने वाले कर्मचारियों के होते हैं। अब तक 1000 से अधिक का इंद्राज ऑनलाइन किया जा चुका है। चेक पोस्ट पर आने जाने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और अगर कोई संभावित लगे तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है और अगर जरूरत हो तो उसे आइसोलेट भी किया जा रहा है। चेक पोस्ट पर आने जाने वाले लोगों का विवरण रजिस्टर में इंद्राज करते वक्त सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और लोगों को नोबेल कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर नाका प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह राठौड़, डॉक्टर पंकज सोनी, एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा, उप निरीक्षक रूपाराम जाखड़, व्याख्याता सुरेंद्र बसरा, सोनू सिंह सामंत, विवेकानंद, सुभाष चंद्र, साहबराम और आरएसी जाब्ता आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.