scriptयूएई की गर्मी में तेज गेंदबाजों के लिए अहम होगा वर्कलोड मैनेजमेंट : शमी | Workload management will be important for fast bowlers in UAE heat | Patrika News

यूएई की गर्मी में तेज गेंदबाजों के लिए अहम होगा वर्कलोड मैनेजमेंट : शमी

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2020 12:37:48 am

Submitted by:

Lalit Prasad Sharma

भारतीय टीम और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तेज गेंदबाजों के लिए यह जरूरी रहेगा कि वह अपने काम के बोझ को अच्छी तरह से संभालें

jaipur

यूएई की गर्मी में तेज गेंदबाजों के लिए अहम होगा वर्कलोड मैनेजमेंट : शमी

कोलकाता. भारतीय टीम और किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तेज गेंदबाजों के लिए यह जरूरी रहेगा कि वह अपने काम के बोझ को अच्छी तरह से संभालें क्योंकि यूएई में किसी भी लिहाज से स्थिति आसान नहीं रहने वाली है। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से किया जा रहा है। यूएई के तीन शहर-दुबई, अबु धाबी और शरजाह लीग की मेजाबनी कर रहे हैं। शमी ने कहा, “यहां तापमान भारत की तुलना में काफी ज्यादा है। ऐसी संभावनाएं हैं कि खिलाडिय़ों को डिहायड्रेशन हो जाए। खिंचाव की भी संभावना है। इसलिए हमें इस तरह की चीजों को दिमाग में रखना होगा।” शमी ने कहा, “यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि यहां विकेट भी काफी अलग है। इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है, लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है कि इसे संभाला नहीं जा सके। यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस तरह से चीजों को संभालेंगे।” उन्होंने कहा, “घर से बाहर निकल दुबई में आना शानदार है। हम भाग्यशाली हैं कि हम वो खेल खेल रहे हैं जिसे हम प्यार करते हैं। इसलिए इस भावना की तुलना नहीं की जा सकती। सबसे अच्छी बात यह है कि हर कोई मैदान पर है और ट्रेनिंग कर रहा है। भारत में, आईपीएल लोगों के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए।” शमी पंजाब के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। उनसे जब पूछा गया कि क्या उन पर कोई अतिरिक्त दबाव होगा? तो उन्होंने कहा, “टीम में सीनियर होने का मैं दबाव नहीं लेता। आपको अपनी स्कील और अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो