जयपुरPublished: Jul 16, 2023 09:20:18 pm
Ravi Sharma
पत्रिका प्लस के ऑनलाइन सर्वे में जयपुराइट्स बोले, ‘नए इमोजी भी जोड़े जाने चाहिए’
जयपुर। सोशल मीडिया के दौर में डिजिटल कम्युनिकेशन के दौरान इमोजी हमारी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम बन गई हैं। 2014 से हर साल 14 जुलाई को पूरी दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक आइकंस के जरिए दिल की बात कहने के इस खास माध्यम को वल्र्ड इमोजी डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। 1990 के दशक में जापानी आर्टिस्ट और मोबाइल कम्युनिकेशन कंपनी में नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे शिगेताका कुरीता ने संभवत: पहली इमोजी डिजाइन की थीं। पत्रिका प्लस ने जयपुराइट्स से उनकी इमोजी हैबिट्स के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे किया। जयपुर समेत पूरे राजस्थान और देश के अलग-अलग शहरों के 13 साल से लेकर 63 साल तक के लोगों ने लोगों ने सर्वे में हिस्सा लिया।