scriptपुष्कर ही नहीं राजस्थान के ये मेले भी हैं वर्ल्ड फेमस, यहां दिखते हैं संस्कृति के कई रंग | World Famous ferrous and Festival OF Royal Rajasthan | Patrika News

पुष्कर ही नहीं राजस्थान के ये मेले भी हैं वर्ल्ड फेमस, यहां दिखते हैं संस्कृति के कई रंग

locationजयपुरPublished: Oct 25, 2017 06:56:44 pm

राजस्थान के अजमेर से 11 किलोमीटर दूर पुष्कर शहर में हर साल अक्टूबर-नंवबर में इस मेला का आयोजन किया जाता है।

World Famous ferrous of Rajasthan

राजस्थान जिसका नाम जेहन में आते ही लोग यहां के वीरों की कहानियों में खो जाते हैं, लेकिन इसका एक दूसरा भी हिस्सा है, जो प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मजबूर कर देता है। वो है यहां मनया जाने वाला त्योहार और पर्व। जबकि यहां पर कुछ ऐसे भी मेलों का आयोजन होता है, देश ही नहीं दुनिया में भी काफी मशहूर है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं। वैसे तो राजस्थान वीरों के बाद सबसे अधिक अपने मेलों के लिए ही जाना जाता है। यहां पुष्कर मेला से लेकर वीर तेजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो