School Of Ram: विश्व का पहला वर्चुअल विद्यालय, युवाओं के जीवन में कर रहा बड़ा बदलाव
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 07:55:59 pm
आज रामनवमी... Virtual School Of Lord Shri Ram: 'स्कूल ऑफ राम' — सात समंदर पार भी भगवान राम के आदर्शों का हो रहा प्रचार। युवा श्री राम के आदर्श अपनाकर कर रहें व्यक्तित्व निर्माण।


School Of Ram: विश्व का पहला वर्चुअल विद्यालय, युवाओं के जीवन में कर रहा बड़ा बदलाव
जयपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों, जीवन चरित्र, रामायण के संस्कारों और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्व का अनोखा पहला विद्यालय 'School Of Ram' देश ही नहीं विदेशों में भी भक्ति को बढ़ावा दे रहा है। इसे जयपुर के बस्सी निवासी 21 वर्षीय युवा प्रिंस तिवारी ने शुरू किया है। (Virtual School Of Lord Shri Ram:) रामायण के सकारात्मक संदेश को समझने के लिए अब तक 5 हजार से भी अधिक युवा इस स्कूल से जुड़ चुके हैं। भारत, कनाडा, अमरीका, न्यूयार्क, रूस, कंबोडिया, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में भी वर्चुअल रामायण के महत्व को ऑनलाइन समझाया जा रहा है। स्कूल से जुड़ने के बाद युवाओं को तनाव से मुक्ति मिली और गलत आदतों को भी छोड़ा है।