
1/7
बारिश से विश्व विरासत की सूची में शामिल परकोटे का प्रमुख घाट दरवाजा बदरंग हो गया हैं। दरवाजे के आगे मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है।

2/7
नगर निगम की अनदेखी के कारण दरवाजे के बाहर लगी लाइट भी खराब हो चुकि है और इन्हें ठीक भी नहीं करवाया गया है।

3/7
लंबे समय से मरम्मत नहीं होने से घाटगेट दरवाजा जर्जर हो गया है। जो कभी भी गिर सकता है।

4/7
अनदेखी के कारण परकोटे का पश्चिमी द्वार चांदपोल दरवाजा भी अपनी गुलाबी आभा खो रहा है।

5/7
चांदपोल दरवाजा भी जर्जर हो चुका है। जगह-जगह से प्लस्तर उखड़ रहा है।

6/7
अभी पर्यटन सीजन चल रहा है ऐसे में बदरंग हो चुके परकोटा को देखना ही उनकी मजबूरी हो गया है।

7/7
जगह-जगह से परकोटे की दीवारों का प्लस्तर उखड़ गया है और चित्रकारी भी खराब हो रही है।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / शहरी सरकार की उपेक्षा पर आंसू बहा रही विश्व धरोहर, मरम्मत के अभाव में दम तोड़ रहे प्राचीन दरवाजे