6 जुलाई 2019 को मिला था वर्ल्ड हैरिटेज का दर्जा
जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र को 6 जुलाई 2019 को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में स्थान मिला था। इसके बाद फरवरी 2020 में यूनेस्को की महानिदेशक ऑद्रे अजोले जयपुर आकर परकोटे क्षेत्र का मौका निरीक्षण करने के बाद अल्बर्ट हॉल पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर को वर्ल्ड हैरिटेज सिटी का सर्टिफिकेट दिया। चारदीवारी क्षेत्र के हेरिटेज सम्पत्तियों, सौन्दर्य और मूल स्वरूप के संरक्षण के लिए सरकार ने हेरिटेज संरक्षण एवं सुरक्षा विनियम 2020 बनाए हैं।