नए दौर में डाकिया लाएगा डाक और घर से ले जाएगा पार्सल
जयपुरPublished: Oct 09, 2022 11:59:12 am
- विश्व डाक दिवस आज: अपग्रेड हो रहे डाकघर
जयपुर. डिजिटलाइेशन के दौर में डाकघर अब बैंक बन गए और चिट्ठी की जगह ई-कॉमर्स पार्सल ने ले ली है। कुरियर कंपनियों की प्रतिस्पर्द्धा के बीच डाक विभाग को खुद को तराशने में जुटा है। इसी कड़ी में अब एक क्लिक में घर बैठे डाक, पार्सल बुकिंग की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। उपभोक्ताओं को विभाग की मोबाइल एप्लीकेशन (पोस्टइन्फो) और वेबसाइट के जरिए बुकिंग कराने की सूचना भेजनी होगी। इसके बाद संबंधित डाकघर के कर्मचारी घर से पार्सल या अन्य डाक लेंगे। हालांकि, इसके बदले कुछ अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा। जीपीओ और गांधी नगर डाकघर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में काम शुरू हो गया है। उधर, बैंकिंग सेक्टर में निजी बैंकों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को ई-पासबुक की सुविधा मिलेगी। शहर में 1.50 लाख से ज्यादा लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े हुए हैं।