scriptWorld Sight Day: Danger to eyesight due to spread of Pseudomonas virus | विश्व दृष्टि दिवस: स्यूडोमोनास वायरस के फैलने से 18 लोगों की आंखों की रोशनी पर संकट | Patrika News

विश्व दृष्टि दिवस: स्यूडोमोनास वायरस के फैलने से 18 लोगों की आंखों की रोशनी पर संकट

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2023 05:29:02 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन में स्यूडोमोनास वायरस के फैलने से ऑपरेशन के बाद गायब हुई 18 लोगों की आंखों की रोशनी तीन माह बाद भी वापस नहीं लौटी पायी है।

eye_1.jpg

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन में स्यूडोमोनास वायरस के फैलने से ऑपरेशन के बाद गायब हुई 18 लोगों की आंखों की रोशनी तीन माह बाद भी वापस नहीं लौटी पायी है। जिससे उन्हें न केवल शारीरिक व मानसिक कष्ट भुगतना पड़ रहा है बल्कि आर्थिक मार से भी जूझना पड़ रहा है। साथ ही उनके परिवार पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.