scriptप्रति वर्ष लगभग 70 लाख लोगों की हो रही मृत्यु | World tabacco day | Patrika News
जयपुर

प्रति वर्ष लगभग 70 लाख लोगों की हो रही मृत्यु

तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

जयपुरJun 01, 2018 / 11:49 am

Ashiya Shaikh

World tabacco day

World tabacco day

जयपुर . सेठी कॉलोनी स्थित मनोचिकित्सालय केंद्र के पुनर्वास केन्द्र भवन में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मार्च को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मनोचिकित्सा विभाग के चिकित्सक व शिक्षकों ने बताया कि तम्बाकू का किसी भी रूप में उपयोग करने से स्वास्थ्य खराब होता है। जिस वजह से आप अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। तम्बाकू का सेवन करने से शरीर में कई को रोग उत्पन्न होते है। जो हमारे शरीर को कमजोर बना देते है। कार्यक्रम के दौरान मनोचिकित्सा केन्द्र के विभागाध्यक्ष व अधीक्षक डॉक्टर आर.के. सोलंकी ने बताया कि धूम्रपान के रूप में तम्बाकू लेने पर न सिर्फ तम्बाकू पीने वालों को बल्कि उससे अधिक खतरा उसके आस-पास रहने वाले व्यक्ति को भी होता है। वहीं तम्बाकू का ज्यादा उपयोग करने से मुंह, गला, फेफड़े, प्रोस्टेट ग्रंथि, पेट और आतों का कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो जाती है। साथ ही स्क्तचाप पर भी प्रतिकूल प्रभाव होता है। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने बताया कि धूम्रपान के कारण पूरे विश्व में प्रति वर्ष लगभग 70 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है।स्वस्थ जीवन व स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है कि हम सभी धूम्रपान को पूरी तरह त्यागने का संकल्प लें, क्योंकि इसे बंद करने के तुरंत बाद ही स्वास्थ्य में लाभ होने लगता है और कुछ ही घंटों में शरीर में निकोटीन और अन्य जहरीले पदार्थो कि मात्र 40-5० प्रतिशत कम हो जाती है। इस मौके पर डॉक्टर परमजीत सिंह, डॉक्टर ललिता बत्रा, डॉक्टर योगेश सतीजा, डॉक्टर गौरव राजेन्द्र और डॉक्टर चित्रा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
तम्बाकू से होती जानलेवा बीमारियां
मनोचिकित्साकों का कहना है कि धूम्रपान करने से शरीर काफी कमजोर हो जाता है। साथ ही कई जानलेवा बीमारियां जैसे— मुंह, गला, जीभ और पेट का कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारियां हो जाती है। उनहोनें बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी गर्भवति महिला के समाने धूम्रपान करता है तो वो महिला के साथ् साथ गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी जानलेवा हो सकता है,क्योंकि वह व्यक्ति खुद के स्वस्थ के साथ खिलवाड कर ही रहा साथ ही अपने आस पास रहने वाले लोगों के स्वस्थ के साथ खिलवाड कर रहा है।

Home / Jaipur / प्रति वर्ष लगभग 70 लाख लोगों की हो रही मृत्यु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो