scriptविश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को राजस्थान में एच्छिक अवकाश घोषित, 8 जिलों में सार्वजनिक अवकाश | World tribal day 2019 voluntary leave in rajasthan | Patrika News

विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को राजस्थान में एच्छिक अवकाश घोषित, 8 जिलों में सार्वजनिक अवकाश

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2019 06:18:50 pm

Rajasthan Government ने आदिवासियों को लुभाने के लिए विश्व आदिवासी दिवस ( World Tribal Day 2019 ) के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेशभर में एच्छिक अवकाश ( Voluntary Leave ) घोषित किया, बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम, पायलट, पाण्डे सहित तमाम नेता रहेंगे मौजूद

जयपुर. Rajasthan Government ने आदिवासियों को लुभाने के लिए विश्व आदिवासी दिवस ( World Tribal Day 2019 ) के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेशभर में एच्छिक अवकाश ( voluntary leave ) घोषित किया है। जबकि आदिवासी बाहुल्य आठ जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के निर्देश जिला कलक्टरों को दिए हैं।

9 जुलाई को विश्व आदिवासी दिवस मनाने और इस दिन अवकाश को लेकर सरकार पर आदिवासी नेताओं की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने आदिवसी दिवस पर प्रदेशभर में एच्छिक अवकाश घोषित करने के आदेश दिए। जबकि उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, सिरोही, राजसमंद और पाली जिलों के जिला कलक्टरों को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश ( public holiday ) घोषित करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस आज मनाएगी विश्व आदिवासी दिवस

अन्तरराष्ट्रीय आदिवसी दिवस पर शुक्रवार को राजस्थान प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की ओर से विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश की माडा व बिखरी जनजाति और आदिवासियों के जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों की ओर से आदिवासियों के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम ( Birla Auditorium Jaipur ) में होगा। इसमें आदिवासी समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का समान भी किया जाएगा।
प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल मीना ने बताया कि कार्यक्रम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Sachin Pilot ), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ( avinash pandey ), एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी विवेक बंसल ( Vivek Bansal ), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ( master bhanwar lal meghwal ), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचन्द मीना ( Ramesh Chandra Meena ), उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ( parsadi lal meena ), जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ( Pratap Singh Khachariyawas ) सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो