scriptदुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर मौजूद शिवालय के कपाट खुलेंगे 11 मई को | Tungnath Dham shiv temple kapat will be opened on 11 May 2016 | Patrika News

दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर मौजूद शिवालय के कपाट खुलेंगे 11 मई को

Published: Apr 13, 2016 05:34:00 pm

दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित तथा प्रसिद्ध पंच केदार तीर्थों में एक
प्रख्यात शिव मंदिर ‘तुंगनाथ धाम’ के कपाट 11 मई को खोले जाएंगे

Tungnath dham shiv temple

Tungnath dham shiv temple

दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित तथा प्रसिद्ध पंच केदार तीर्थों में एक प्रख्यात शिव मंदिर ‘तुंगनाथ धाम’ के कपाट 11 मई को खोले जाएंगे। यह मंदिर उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में हिमालय की चोटी पर स्थापित है।

इस मंदिर के कपाट सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं तथा अनूकूल मौसम होने पर पुनः खोले जाते हैं। वैसाखी के पर्व पर पारंपरिक विधि-विधान से मुहूर्त निकालकर मंदिर के कपाट खोलने का दिन सुनिश्चित किया जाता है। इस बार भी वैसाखी के अवसर पर मंगलवार को मंदिर के कपाट 11 मई को खोलने की घोषणा की गई।

भगवान शिव को समर्पित है तुंगनाथ
संस्कृत में तुंग का अर्थ होता है ऊंचा पर्वत, पर्वत का शिखर। इसका एक अन्य अर्थ शिव भी होता है। अतः भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर का नाम तुंगनाथ है। विस्तृत रूप में तुंगनाथ के रूप में भगवान शिव हिमालय शिखर के देवता हैं। मंदिर समुद्र तल से लगभग 3,680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। माना जाता है कि यह मंदिर लगभग 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो