scriptWounds are green even after 15 years, pain is so much that even today | 15 साल बाद भी जख्म हरे, दर्द इतना की आज भी महसूस होती है टीस | Patrika News

15 साल बाद भी जख्म हरे, दर्द इतना की आज भी महसूस होती है टीस

locationजयपुरPublished: Mar 30, 2023 03:39:09 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जब अदालत ने जयपुर दहलाने वाले आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई थी तब दिल में थोड़ी राहत मिली थी कि चलो कुछ तो उनके साथ न्याय हुआ। लेकिन बुधवार को आए फैसले में चार आरोपियों को रिहा करने के लिए कहा गया तो न्याय की आस लगा रहे मृतकों के परिजनों के आंसू छलक आए।

dig-news_2.jpg
जब अदालत ने जयपुर दहलाने वाले आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई थी तब दिल में थोड़ी राहत मिली थी कि चलो कुछ तो उनके साथ न्याय हुआ। लेकिन बुधवार को आए फैसले में चार आरोपियों को रिहा करने के लिए कहा गया तो न्याय की आस लगा रहे मृतकों के परिजनों के आंसू छलक आए। कोर्ट ने इस मामले में भले ही पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया हो कि उन्होंने जांच सही नहीं की, लेकिन गलती किसी की भी हो, लेकिन वह लोग न्याय से दूर हो गए। कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ आस लगाई है तो कई पीड़ित ऐसे भी थे जिन्होंने अब भगवान के दर पर ही अपने न्याय की गुहार लगाई है। 15 साल पहले छोटी काशी कही जाने वाली गुलाबी नगरी को आतंकियों ने एक के बाद एक सीरियल बम धमाकों से लहुलुहान कर दिया था। जगह जगह हुए विस्फोट के निशान आज भी बाकी है। जिन 71 लोगों की मौत हुई है उनके परिवार आज भी उस दर्द से उठे टीस को महसूस कर रहे है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.