जयपुर

कुश्ती : विश्व चैम्पियनशिप के लिए बजरंग को मिला टॉप सीड

अगले साल आयोजित होने वाली ओलंपिक खेलों में पदक के लिए सबसे बड़े दावेदार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को १४ सितंबर से कजाकिस्तान में आयोजित होने वाली कुश्ती की विश्व चैंपियनशिप में टॉप सीड दी गई है

जयपुरSep 05, 2019 / 07:28 pm

Satish Sharma

कुश्ती : विश्व चैम्पियनशिप के लिए बजरंग को मिला टॉप सीड

New Delhi। प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और 65 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया को 14 सितम्बर से कजाकिस्तान के नुर-सुल्तान में होने वाली World Wrestling Championship के लिए टॉप सीड मिला है। Tokyo Olympics के लिए पदक के सबसे बड़े दावेदार बजरंग ने पिछली बार World championship में रजत पदक जीता था और इस बार ना केवल वह अपने पदक का रंग बदलना चाहेंगे बल्कि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक में भी क्वालिफाई करना चाहेंगे। विश्व चैम्पियनशिप, टोक्यो ओलम्पिक के लिए एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है। बजरंग इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 2013 में 60 किग्रा में कांस्य पदक जीतने के पांच साल बाद 65 किग्रा में खेलने लगे हैं। बजरंग की नजरें अब इस विश्व चैम्पियनशिप में सुशील कुमार के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बनने पर है। सुशील ने 2010 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
फिलहाल नंबर एक पर हैं बजरंग
25 वर्षीय पहलवान बजरंग पिछले एक साल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने 65 किग्रा वर्ग में दुनिया का नंबर-1 पहलवान बनने का गौरव हासिल किया है। बजरंग ने कहा, विदेश में विदेशी एथलीटों के साथ ट्रेनिंग करने से एक अच्छा पहलवान बनने में मुझे काफी मदद मिली है। जॉर्जिया, रुस और अमेरिका में कुछ अच्छे पहलवानों के साथ ट्रेनिंग करने से मैं अपने प्रतिद्वंदियों के बारे में ज्यादा जानकारी मिली है। मेरे अपने टीम कोच होने से विश्व चैम्पियनशिप से पहले मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है।
कुश्ती : विश्व चैम्पियनशिप के लिए बजरंग को मिला टॉप सीड
विनेश पहली बार विश्व चैंपियनशिप में
अधिकतर भारतीय पहलवान ट्रेनिंग कैम्प से निकल चुक हैं जबकि एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट अभी भी ट्रेनिग कैम्प में हैं। विनेश पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए उतर रही है। विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की पहलवान विनेश 53 किग्रा में खेल रही हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लगातार तीन टूर्नामेंटों में स्वर्ण पदक जीते हैं। 50 किग्रा में सीमा से भी सबको पदक की उम्मीद है। यसार डोगु 2019 रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी हैं और इस चैम्पियनशिप में उन्हें दूसरी सीड मिली है।
कुश्ती : विश्व चैम्पियनशिप के लिए बजरंग को मिला टॉप सीड
आठ साल बाद उतरेंगे सुशील
पुरुषों के फ्री स्टाइल में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (74 किग्रा) आठ साल बाद विश्व चैम्पियनशिप में उतरने जा रहे हैं। सुशील ने विश्व चैम्पियनशिप-2010 में स्वर्ण पदक जीता था। 61 किग्रा में राहुल अवारे को दूसरी सीड जबकि 86 किग्रा में दीपक पुनिया को चौथी सीड मिली है। हाल में जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दीपक ने कहा, मेरी ट्रेनिंग बहुत अच्छी हुई है और अब मैं विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण करने को लेकर उत्साहित हूं। जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 14 सितम्बर से शुरू होगी और यह 22 सितम्बर तक चलेगी। इसमें ग्रीको रोमन मुकाबले पहले खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप में 101 देशों के करीब 1000 पहलवान भाग ले रहे हैं।
भारतीय दल :
फ्री स्टाइल (पुरुष) : रवि कुमार (57 किलोग्राम), राहुल अवारे (61), बजरंग पुनिया (65), करण (70), सुशील कुमार (74), जितेन्द्र (79), दीपक पुनिया (86), परवीन (92), मौसम खत्री (97), सुमित (125)।
फ्री स्टाइल (महिला) : सीमा (50 किलोग्राम), विनेश (53), ललिता (55), सरिता (57), पूजा ढांडा (59), साक्षी मलिक (62), नवजोत कौर (65), दिव्या काकरान (68), कोमल भगवान गोले (72), किरण (76)।
ग्रीको-रोमन : मंजीत (55 किलोग्राम), मनीष (60), सागर (63), मनीष (67), योगेश (72), गुरप्रीत सिंह (77), हरप्रीत सिंह (82), सुनील कुमार (87), रवि (97), नवीन (130)।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.