scriptशराब की दुकानों के बाहर नहीं हुआ सामाजिक दूरी का पालन | wwww | Patrika News

शराब की दुकानों के बाहर नहीं हुआ सामाजिक दूरी का पालन

locationजयपुरPublished: May 04, 2020 06:10:12 pm

Submitted by:

Harshit Jain

—सुबह दस आठ बजे से लगने लगी कतारें

sharab dukan news city mandi news city

फोटो—दिनेश जी, विमल जी.. शराब की दुकानों के बाहर नहीं हुआ सामाजिक दूरी का पालन

जयपुर.शराब की तलब ऐसी कि सरकारी आदेश के पहले ही दिन सोमवार को आंशिक लॉकडाउन के तीसरे फेज में राजधानी की मुख्य सड़कों पर शराब के बाहर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई। सुबह दस बजने से पहले मालवीयनगर, जगतपुरा इंदिरा गांधीनगर, महल रोड, टोंक रोड पर दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली। कोई वाहनों के जरिए या फिर पैदल ही एक दो नहीं बल्कि एक से दो कार्टून शराब के ले जाने में उत्सुक दिखा। दुकान मालिकों की ओर से शुरुआत से भीड़ के बावजूद शाम तक शराब की बिक्री जारी रही। दुकान से 300 मीटर लंबी लाइन लगने के बाद पुलिसकर्मी भीड़ को हटाने में मशक्कत करते हुए नजर आए। कुछ स्थानों पर हालात को देखते हुए कई जगह पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ी तो कहीं पर पुलिस ने खुद खड़े होकर शराब की बिक्री करवाई। वहीं, कुछ ठेकों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। ज्यादातर दुकानों पर ग्राहक बिना मास्क के शराब खरीदने पहुंचें।

महंगे ब्रांड की दिखी सबसे ज्यादा मांग
दुकान खुलने के साथ ही लोगों को महंगे ब्रांड की शराब की मांग ज्यादा देखने को मिली। इधर दुकानदारों से कई ग्राहक कीमतों को लेकर उलझते हुए नजर आए। आबकारी विभाग के मुताबिक दुकान पर आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करने का पालन पूरी तरह से नहीं हो सका। न ही ग्राहकों को सेनिटाइज दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो