scriptXiaomi लेकर आ रही है एपल वॉच की नकल | Xiaomi is bringing copy of Apple Watch | Patrika News
जयपुर

Xiaomi लेकर आ रही है एपल वॉच की नकल

चीन की SmartPhone निर्माता कंपनी (Xiaomi) ने अपनी पहली Smart Watch 5 नवंबर यानी मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने जा रही है। साथ ही कंपनी ने इस Watch की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की हैं।

जयपुरNov 01, 2019 / 11:50 am

poonam shama

Xiaomi लेकर आ रही है एपल वॉच की नकल

Xiaomi लेकर आ रही है एपल वॉच की नकल

इन फोटोज में देखा जा सकता है कि Xiaomi की Smart Watch का डिजाइन और लुक एपल की सीरीज 5 से काफी मिलता है। आपको बता दें कि कंपनी इस वॉच को अपने सब-ब्रांड एमआईजिया (MIJIA) के साथ मिलकर तैयार कर रहा है। वहीं, इससे पहले शाओमी की स्मार्ट वॉच को लेकर कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। फिलहाल, इस वॉच की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Xiaomi स्मार्ट वॉच की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राहकों को इस वॉच में 3डी कर्व्ड ग्लास मिलेगा। इसके अलावा शाओमी के सब ब्रांड
एमआईजिया ने इस डिवाइस की कई फोटोज भी साझा किए हैं, जिनमें मोटाई और ऑन-ऑफ बटन को देखा
जा सकता है।
स्मार्ट वॉच में मिलेगा ई-सिम का सपोर्ट
सूत्रों की मानें तो इस वॉच में यूजर्स को ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा, जिससे इंटरनेट को आसानी से एक्सेस किया
जा सकता है। इसके अलावा कंपनी स्मार्ट वॉच में जीपीएस, वाई-फाई, जंबो बैटरी और स्पीकर्स का सपोर्ट देगी।
साथ ही शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 एसओसी भी दिया जाएगा।
एमआई नोट 10 और सीसी9 होंगे लॉन्च
बता दें कि चीन की टेक कंपनी शाओमी इस वॉच के अलावा पांच कैमरा वाले एमआई नोट 10 और सीसी9 को
भी लॉन्च करेगी। साथ ही लोगों को इस फोन 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी
इन दोनों फोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले देगी।

एमआई नोट 10 108MP पेंटा कैमरे से है लैस
शाओमी ने इस फोन के टीजर को ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि इस फोन
में 108MP वाला पेंटा कैमरा (पांच कैमरे) सेटअप दिया गया है। इससे पहले किसी भी स्मार्टफोन में पांच कैमरा
सेटअप का सपोर्ट नहीं मिला है।
Mi CC9 Pro में भी मिलेंगे पांच कैमरे
शाओमी ने कुछ दिन पहले ही एमआई सीसी9 को लेकर टीजर जारी किया था। जिससे जानकारी मिली थी कि
इस फोन में भी यूजर्स को पांच कैमरा का सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 108 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल
होगा।
Xiaomi Mi CC9 Pro के फीचर
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन का स्नैपड्रैगन 730G दिया जाएगा। साथ ही
यूजर्स को इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, कैमरा की बात करें तो कंपनी इस
फोन में फोन 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और आठ
मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दे सकती हैं।
चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी जल्द ही अपने नए स्मार्टवॉच से पर्दा उठा सकती है. हाल ही में चीनी सोशल
मीडिया साइट वीबो के एक अकाउंट से शाओमी के नए स्मार्टवॉच की तस्वीर शेयर की गई है. 5 नवंबर को
शाओमी की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टवॉच दिखने में हू-ब-हू एपल से स्मार्टवॉट की तरह नजर आता है.
शाओमी की तरफ से डिजाइन की गई इस स्मार्टवॉच और एपल वॉच देखने में बिल्कुल एक समान है, आप पहली
नज़र में इसे एपल वॉच समझ कर गलती कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह न केवल एक ही एक स्क्वायर
के आकार का नजर आता है, बल्कि शाओमी ने एपल वॉच की तरह ही बटन प्लेसमेंट को भी कॉपी किया है…

Home / Jaipur / Xiaomi लेकर आ रही है एपल वॉच की नकल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो