scriptYadav community asked for share in tickets | यादव समाज ने टिकटों में मांगी हिस्सेदारी, कांग्रेस—भाजपा से 10—10 टिकट की मांग | Patrika News

यादव समाज ने टिकटों में मांगी हिस्सेदारी, कांग्रेस—भाजपा से 10—10 टिकट की मांग

locationजयपुरPublished: Oct 29, 2023 02:09:23 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

यादव समाज की ओर से कांग्रेस व भाजपा से दस—दस टिकट देने की मांग की गई है।

yadav.jpg

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। दोनों पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। कई सीटे अब भी बाकी है। जहां उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पाई है। ऐसे में अब यादव समाज की ओर से कांग्रेस व भाजपा से दस—दस टिकट देने की मांग की गई है। इसे लेकर अखिल भारतीयवर्षीय यादव महासभा की बैठक हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.