script

याहू ने क्रिकेट के लिए बनाया पहला सुपर एप

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2021 12:46:41 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

आर्काइव डेटा के माध्यम से

jaipur

याहू ने क्रिकेट के लिए बनाया पहला सुपर एप

नई दिल्ली. याहू क्रिकेट प्रशंसकों के पसंदीदा अनुभवों, सेवाओं और सुविधाओं सभी को एक ही स्थान पर लाकर क्रिकेट के लिए पहला सुपर एप बना रहा है। क्रिकेट के प्रशंसक आज खबरों और इससे जुड़ी सामग्री का प्रयोग करने से कहीं आगे जाकर खेल के साथ अलग-अलग तरीकों से जुड़ रहे हैं। वे सोशल मीडिया एप्स का उपयोग करते हुए फैंटेसी एप पर खेलते हुए और ई-कॉमर्स एप पर क्रिकेट के सामानों को खरीदते हुए दोस्तों और परिवार के साथ बातचीत कर रहे हैं। वेरीजोन मीडिया इंडिया के कंट्री मैनेजर निखिल रूंगटा ने कहा कि याहू क्रिकेट सुपर एप के साथ, प्रशंसक न केवल नवीनतम स्कोर, कमेंट्री और समाचार प्राप्त कर पाएंगे, बल्कि अपने दोस्तों के साथ मुफ्त फैंटेसी भी खेलेंगे, अपने जैसे क्रिकेट प्रशंसकों की कम्युनिटी के साथ संवाद करेंगे, अपनी पसंदीदा टीम की जर्सी की खरीदारी करेंगे, खुद को चुनाव, क्विज, आर्काइव डेटा के माध्यम से खेल में शामिल करेंगे और यह सभी एक ही सुपर ऐप की सुविधा से किया जा सकेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो