जयपुर

शिक्षकों का वर्षो पूरा सपना अब होगा पूरा, शिक्षक संगठनों की होगी गिरदावरी

साल में दो बार ब्लॉक से लेकर राज्यस्तर पर होगी वार्ताशिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने दिए आदेश

जयपुरApr 10, 2021 / 08:44 pm

Rakhi Hajela

शिक्षकों का वर्षो पूरा सपना अब होगा पूरा, शिक्षक संगठनों की होगी गिरदावरी


जयपुर.
प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी राहतभरी खबर की है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर अब प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों की गिरदावरी कराई जाएगी। गिरदावरी में आने वाले शिक्षक संगठनों को विभाग की ओर से मान्यता भी दी जाएगी। इसके लिए जल्द विभाग की ओर से गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले कई सालों से शिक्षक संगठनों की ओर से इस संबंध में मांग की जा रही थी। शिक्षा मंत्री की इस पहल का प्रदेशभर के शिक्षक संगठनों ने स्वागत किया है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को इस संबंध में संकेत दिए हैं। इससे कागजी संगठनों पर भी प्रतिबंध लग सकेगा और शिक्षकों की समस्याओं का आसानी से समाधान भी हो सकेगा। गिरदावरी के बाद शिक्षा विभाग की ओर से संगठनों को विभागीय मान्यता भी जारी की जाएगी। मंत्री डोटासरा ने साल में दो बार शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर वार्ता कराने के भी संकेत दिए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.