scriptWeather news : पांच जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट | Yellow alert for Coldhar in five districts | Patrika News

Weather news : पांच जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2021 08:59:56 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावनाआगामी तीन चार दिन न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ, हिमपात और हवाओं के रुख के कारण प्रदेश में सर्दी का असर बरकरार है। मौसम विभाग ने शनिवार को चूरू, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट दिया है। साथ ही अगले चार दिनों तक इन जिलों में घने कोहरे की स्थिति भी जताई है। शुष्क मौसम और उत्तर उत्तर पश्चिम की हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अगले तीन चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान सर्द हवाएं बढ़ सकती हैं। कोल्ड डे की स्थिति में रात के साथ दिन में भी सर्दी का अहसास बना रहेगा। घने कोहरे के कारण दृश्यता 500 मीटर से कम हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। जबकि 16 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
प्रदेश के इन शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम
माउंट आबू 1.0
उदयपुर 5.2
सवाई माधोपुर 7.6
अजमेर 8.9
जयपुर 8.2
कोटा 8.1
डबोक 5.2
जैसलमेर 7.5
चूरू 8.5
श्रीगंगानगर 6.3
भीलवाड़ा 3.7
वनस्थली 7.1
अलवर 6.2
पिलानी 6.6
सीकर 8.5
चित्तौडगढ़़ 4.8
इन शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक
जोधपुर 11.3
बीकानेर 11.1
फलौदी 16.4
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो