script21 जिलों में मेघगर्जन और तेज आंधी का यलो अलर्ट | Yellow alert for thunderstorms and strong thunderstorms in 21 district | Patrika News

21 जिलों में मेघगर्जन और तेज आंधी का यलो अलर्ट

locationजयपुरPublished: May 05, 2021 08:53:06 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

आज से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ



जयपुर, 5 मई
जयपुर समेत प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो चुका है। जिसके चलते बुधवार को गर्मी के तीखे तेवर नजर आए। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस का पारा पार कर गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से एक बार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। दरअसल इस बदलाव से वायुमंडल के निचले स्तरों में राज्य के ऊपर एक बार पुन परिसंचरण तंत्र बनेगा तथा अरब सागर की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं से तेज हवा का रुख रहेगा। कई जिलों में यलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 मई को प्रदेश के 21 जिलों में मेघगर्जन और तेज आंधी चलने की संभावना जताई है। दो दिन तक पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और तेज आंधी चलने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 39.4 26.0
जयपुर 40.0 26.0
कोटा 41.9 27.9
डबोक 38.8 23.8
बाड़मेर 41.6 28.9
जैसलमेर 41.0 25.8
जोधपुर 40.3 26.9
बीकानेर 41.5 26.7
चूरू 40.6 24.1
श्रीगंगानगर 39.4 24.7
अलवर 40.2 23.6
सीकर 37.8 22.0
फलौदी 41.8 29.8
सवाई माधोपुर 42.2 26.3
धौलपुर 42.2 24.3
करौली 43.8 24.6
पाली 43.2 30.6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो