scriptपांच जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट | Yellow alert of heavy rain in five districts | Patrika News

पांच जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2021 08:08:37 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सबसे अधिक बरसात भीलवाड़ा में 77.6 मिमी

जयपुर।
पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर सक्र्यूलेटरी सिस्टम में बदल गया है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश में कहीं कहीं भारी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर और जोधपुर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है। इससे पूर्व मंगलवार को सुबह आठ बे से शाम पांच बजे तक प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई। अजमेर में 5.4 मिमी, कोटा में 13.5 मिमी, डबोक में 20.2 मिमी, चूरू में0.4 मिमी, श्रीगंगानगर में 2.0 मिमी, सीकर में 1.0 मिमी, फलौदी में 9.4 मिमी और धौलपुर में 20.0 मिमी बरसात हुई। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर बिजली भी चमकी। राज्य में सबसे अधिक बरसात भीलवाड़ा में 77.6 मिमी दर्ज की गई।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
22 सितंबर : भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट।
23 सितंबर : भीलवाड़ा, राजसमंद जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बरसात का यलो अलर्ट।
24 और 25 सितंबर : उदयपुर में भारी बरसात का यलो अलर्ट
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.2 25.0
जयपुर 33.0 24.2
कोटा 31.5 25.7
डबोक 31.0 24.1
बाड़मेर 33.4 25.2
जैसलमेर 34.3 24.8
जोधपुर 30.0 25.7
बीकानेर 36.0 26.6
चूरू 36.0 25.5
श्रीगंगानगर 36.3 27.6
भीलवाड़ा 31.9 23.4
अलवर 34.2 26.6
पिलानी 37.7 25.1
सीकर 34.5 23.5
चित्तौडगढ़़ 31.8 23.4
फलौदी 35.2 26.4
धौलपुर 34.3 26.2
करौली 36.7 26.8
नागौर 32.1 25.0
बूंदी 30.7 25.2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो