scriptपूर्वी राजस्थान के चार जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट | Yellow alert of heavy rain in four districts of East Rajasthan | Patrika News

पूर्वी राजस्थान के चार जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट

locationजयपुरPublished: Jul 21, 2021 09:37:39 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कई जिलों में हल्की बरसात दर्ज

जयपुर, 21 जुलाई

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून की गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई। बुधवार को अजमेर, डबोक, जोधपुर और भीलवाड़ा में कहीं कहीं बरसात दर्ज हुई। वहीं गुरुवार से एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। गुरुवार 22 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में कोटा, सवाई माधोपुर, झालावाड़ और बारां में भारी बरसात का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है जबकि पश्चिमी राजस्थान में आमतोर पर मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 23 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, बाड़मेर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात होगी। वही बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चूरू में 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
22 जुलाई: कोटा, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां जिलें में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। टोंक, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़ में कहीं कही मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
23 जुलाई: दौसा, भरतपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, अलवर और करौली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर में कहीं कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
24 जुलाई: अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, बाड़मेर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर में कहीं कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
25 जुलाई: डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.0 25.7
जयपुर 35.0 27.7
कोटा 35.8 27.7
डबोक 31.4 25.0
बाड़मेर 37.8 27.9
जैसलमेर 38.0 27.3
जोधपुर 34.2 26.0
बीकानेर 38.0 28.2
चूरू 38.3 27.1
श्रीगंगानगर 37.1 23.4
भीलवाड़ा 34.6 25.6
वनस्थली 35.2
पिलानी 37.9
सीकर 34.5 25.0
चित्तौडगढ़़ 33.1 25.7
फलौदी 38.0 27.8
सवाई माधोपुर 35.3 28.6
करौली 37.2 28.6
पाली 36.7 28.8
नागौर 36.3 26.6
टोंक 35.8 27.1
बूंदी 35.4 26.5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो