सलाखों की पीछे पहुंचा देगा दो-चार सौ का लालच
जयपुरPublished: Nov 19, 2021 10:05:16 pm
गली-मोहल्लों में फेरी वाले पुराने मोबाइल खरीदकर अपराध को दे रहे बढ़ावा, मोबाइल से अपराध हुआ तो जिम्मेदार होंगे आप


सलाखों की पीछे पहुंचा देगा दो-चार सौ का लालच
मोहित शर्मा
जयपुर.अगर आपके पास कोई पुराना मोबाइल है और आप उसे किसी अनजान व्यक्ति को बेचने की सोच रहे हैं तो ऐसी गलती बिल्कुल न करें। उस मोबाइल से यदि कोई भी अपराध होता है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ आप होंगे।
साइबर आरोपियों का गैंग देशभर में सक्रिय है और गली मोहल्लों में पुराने मोबाइल फोन के बदले बर्तन, ड्राई फ्रूट जीरा या अन्य चीजे दे रहे हैं, लेकिन मोबाइल बेचने की न कोई लिखा पढ़ी की जा रही है और ना ही आपको बिल दिया जा रहा है। आपका मोबाइल किसे बेचा जाएगा इसकी जानकारी भी किसी के पास नहीं है।
साइबर अपराधी पुराने मोबाइल फोन को ठीक कर ऑनलाइन ठगी आदि के काम ले रहे हैं। जांच के बाद पुलिस उसे पकड़ती है जिसके नाम पर मोबाइल शोरूम से खरीदा गया है। या फिर जिसके नाम से मोबाइल का इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्यूपमेंट आईडेंटीटी (आईएमईआई ) नंबर है। इस प्रकार फेरी वालों को बेचा गया 200 से 500 रुपए का मोबाइल आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है।