जयपुरPublished: Aug 02, 2023 09:33:46 pm
Mohmad Imran
-रफी की 43वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में रंगायन सभागार में सुरीली शाम का अयोजन
जयपुर। प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी की 43वीं पुण्यतिथि 31 जुलाई को थी। इस उपलक्ष में जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में उनकी स्मृति में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुरीले गीतों की इस कड़ी में बुधवार को सिंगर मनोज मामनानी के निर्देशन में सुरीले गीतों का कार्यक्रम 'तुम मुझे यूं भुला न पाओगे...' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के कई फनकारों ने अपनी पुरकशिश आवाज में रफी के एकल और युगल गीत पेशकर, उन्हें याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक परनामी और राजीव अरोड़ा थे। कार्यक्रम के खास मेहमान वरिष्ठ पत्रकार सुरेश काकू थे। कार्यक्रम की शुरुआत में रफी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।