script

युवा कांग्रेस ने लगाए रक्तदान शिविर, बांटे राशन किट

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2021 07:16:18 pm

Submitted by:

rahul Rahul Singh

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को “जन सहायता दिवस” के रूप में मनाया।

jaipur

युवा कांग्रेस ने बांटे राशन किट

जयपुर। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को “जन सहायता दिवस” के रूप में मनाया। प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा एवं प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा के निर्देश पर राजस्थान के सभी 33 जिलों में रक्तदान शिविर एवं राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुए। इन शिविरों में 1500 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ एवं 33,000 राशन किट वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा ने हनुमानगढ़ से युवा कांग्रेस के “वन यूथ –वन ट्री” अभियान का शुभारंभ किया। अभियान की शुरुआत करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि कोरोना माहमारी को देखते हुए इस बार राहुल गांधी ने अपना जन्मदिवस धूमधाम के बजाए सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरुरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद करने की अपील की। इसी के मद्देनजर राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यों ने रक्तदान कर जरुरतमंदों को राशन किट बांटे हैं। “वन यूथ-वन ट्री” अभियान के तहत मानसून के दौरान राज्य भर में युवा कांग्रेस 2 लाख पौधे लगाएगी।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक श्री गणेश घोगरा ने चित्तौड़गढ़ के साँवरिया राजकीय चिकित्सालय में 300 मेडिकल उपकरण भेंट किए। उनके साथ प्रदेश सह-प्रभारी श्री मिथेंद्र दर्शन सिंह भी मौजूद रहे।
प्रदेश मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि जयपुर में यह कार्यक्रम बनीपार्क स्थित प्रदेश युवा कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित हुआ जिसमें परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खचारिवायास, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, खेल राज्यमंत्री अशोक चाँदना, डॉ. अर्चना शर्मा, सीताराम अग्रवाल, मंजू तोंगड़, यशवीर शूरा,राकेश मीणा, संजीता सिहाग, सतवीर आलोरिया, जगमोहन मीणा, राहुल खान, सीपी मीणा, जिलाध्यक्ष बंशीधर सैनी, शहर जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो