scriptराखी से पहले भाई की मौत से छोटी बहन का रो रो कर बुरा हाल, मौत की खबर सुनकर मां हुई बेहोश | youth dies in Bike accident in Antela jaipur | Patrika News
जयपुर

राखी से पहले भाई की मौत से छोटी बहन का रो रो कर बुरा हाल, मौत की खबर सुनकर मां हुई बेहोश

भाबरू थाना इलाके में आंतेला फ्लाईओवर के पास शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

जयपुरAug 05, 2023 / 05:21 pm

Santosh Trivedi

antela_jaipur.jpg

दिनेश यादव का फाइल फोटो

जयपुर/आंतेला। भाबरू थाना इलाके में आंतेला फ्लाईओवर के पास शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

 

पुलिस ने बताया कि ठिकरिया प्रागपुरा थाना निवासी बीस वर्षीय दिनेश यादव बाइक पर सवार होकर शाहपुरा की तरफ जा रहा था। यहां आंतेला फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में युवक का सिर कुचलकर क्षतविक्षत हो गया। हादसा देख आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे भाबरू पुलिस थाना प्रभारी मनोहरलाल मीणा, बागावास अहिरान चौकी कांस्टेबल शंकरलाल स्वामी ने शव को कब्जे में लिया और एम्बुलेंस मंगवाकर पोस्टमार्टम के लिए शाहपुरा के राजकीय अस्पताल ले गए। बाद में परिजन भी अस्पताल पहुंंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द करवाया।

मचा कोहराम
सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर से ठिकरिया गांव के आसपास सन्नाटा पसर गया। युवक का शव दोपहर में ज्यों ही घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर उपस्थित लोगो की आखें नम हो गई। इस दौरान युवक के पिता रामकरण का रो-रोकर बुरा हाल था। माता धोली देवी बार-बार बेसुध हो रही थी। राखी से पहले भाई की मौत होने से छोटी बहन सपना की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक घटना, ट्रैक्टर-ट्रॉली बैक ली, पीछे कुट्टी काट रही महिला को कुचला, मौत

बुझा चिराग
दिनेश यादव की मौत से घर का चिराग बुझ गया। दिनेश बड़ा था व छोटी बहन सपना है। दिनेश जयपुर में बीएससी प्रथम वर्ष की पढाई कर रहा था। शुक्रवार को हाईवे स्थित आंतेला पुलिया के पास तेज रफ्तार वाहन ने ऐसा कहर बरपाया कि युवक कुचलता हुआ निकल गया। युवक की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। रिश्तेदार व अन्य परिजन उन्हे ढांढस बधा रहे थे।

Hindi News / Jaipur / राखी से पहले भाई की मौत से छोटी बहन का रो रो कर बुरा हाल, मौत की खबर सुनकर मां हुई बेहोश

ट्रेंडिंग वीडियो