scriptड्रोन फोटो स्टार बनने के लिए युवाओं में उत्साह | Youth excited to become drone photo star | Patrika News

ड्रोन फोटो स्टार बनने के लिए युवाओं में उत्साह

locationजयपुरPublished: Jan 07, 2021 12:16:12 am

Submitted by:

Neeru Yadav

आठ जनवरी तक भेजें प्रविष्टियां

ड्रोन फोटो स्टार बनने के लिए युवाओं में उत्साह

ड्रोन फोटो स्टार बनने के लिए युवाओं में उत्साह

‘पत्रिका’ ड्रोनाचार्य फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। इस कॉन्टेस्ट में अपने शहर की खूबसूरती को दुनिया तक पहुंचाने की युवाओं में ललक देखी जा रही है। ड्रोन से फोटोग्राफी के क्रेज के चलते हमें लगातार इस कॉन्टेस्ट को लेकर प्रविष्टियां मिल रही हैं। प्रविष्टियां भेजने वालों में 18 से 25 वर्ष तक के युवाओं की संख्या अधिक है। इसमें कोई ड्रोन कैमरे से अपने शहर की खूबसूरती को 360 डिग्री के एंगल में समेट रहा है तो कोई प्रकृति से जुड़ा नजरिया अपनी फोटो में दिखा रहा है।कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए अपनी प्रविष्टियां 8 जनवरी तक पर भेजें। इसमें राजस्थान व मप्र-छग के प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार(दो) में 32 इंच का एलइडी टीवी और द्वितीय पुरस्कार(दो-दो) वॉशिंग मशीन है। उसके अलावा ३६ प्रोत्साहन पुरस्कार भी हैं। जानकारी के लिए हैल्प लाइन नंबर 9929655855 व 9829793058 हैं। प्रविष्टियां भेजने का तरीका व कॉन्टेस्ट के नियम-शर्तें बिट ली कोड टाइप करके पत्रिका डॉट कॉम पर पढ़ें https://bit.ly/3rukVgr गूगल फॉर्म का लिंक https://bit.ly/2KAeI26
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो