जयपुरPublished: Jul 05, 2023 09:13:32 pm
firoz shaifi
लांबा ने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है।
जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड 10 जुलाई से 25 जुलाई तक राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। युवा प्रतिभाओं को मौका देने के ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर इस महोत्सव का आयोजन होगा। राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 10 जुलाई से 25 जुलाई तक ब्लॉक, 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तर और 20 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इसके लिए अब तक 76 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं।