scriptइस इंडियन पॉप रॉक बैंड को यूट्यूब ने बनाया सेंसेशन | YouTube has made us a sensation : Sanam Band | Patrika News

इस इंडियन पॉप रॉक बैंड को यूट्यूब ने बनाया सेंसेशन

locationजयपुरPublished: Apr 28, 2018 05:39:48 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

इंडियन पॉप रॉक सनम बैंड के मेंबर मानते हैं कि म्यूजिक में नए टैलेंट को प्लेटफॉर्म देने में टेक्नोलॉजी काफी बड़ी भूमिका निभा रही है

Jaipur
जयपुर . यूट्यूब और सोशल मीडिया टैलेंटेड लोगों को प्लेटफॉर्म देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पॉपुलर सनम बैंड को भी शोहरत दिलाने में यूट्यूब का काफी योगदान रहा है। यूट्यूब पर इनके सॉन्ग्स को काफी पसंद किया जाता है। यह चार दोस्तों का बैंड है, जिनमें सनम पुरी और समर पुरी भाई हैं। इनके अलावा बैंड में वेंकी एस और केशव धनराज भी हैं। हाल ही यह बैंड जयपुर में एक इवेंट में परफॉर्म करने आया था, तब बैंड के मेंबर्स राजस्थानी म्यूजिक से भी काफी प्रभावित दिखे। टेक्नोलॉजी से म्यूजिक को मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स पर समर का कहना है कि यूट्यूब एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, जो टैलेंट को अपनी क्रिएटिविटी प्रजेंट करने का मौका देता है। यह ओपन प्लेटफॉर्म है, ऐसे में आपकी क्रिएटिविटी दुनिया में कहीं भी देखी जा सकती है।
माइकल जैक्सन हैं इंस्पिरेशन
केशव बताते हैं, ‘समर और वेंकी मस्कट में क्लासमेट थे, जबकि सनम, समर का भाई है। तीनों इंडिया शिफ्ट हुए। उस समय मैं चेन्नई में था। वेंकी और मैं एक स्कूल-कॉलेज के म्यूजिक कल्चर प्रोग्राम में मिले। मेरा द प्रीवियस नाम से बैंड था। मैं भी मुंबई शिफ्ट हो गया। यहीं वेंकी ने मुझे समर-सनम से मिलवाया। फिर हम चारों ने बैंड बनाने का प्लान किया। और इस तरह हमारे सफर की शुरुआत हुई। हालांकि इस सफर में काफी चैलेंज आए, लेकिन हम सब ने मिलकर उन चुनौतियों को सफलता में बदल दिया।’ बकौल केशव, म्यूजिक के प्रति मेरा रुझान मेरे भाई से हुआ, जो गिटार बजाता है और गाता भी है। इससे पहले मुझे फिजिक्स में रुचि थी और पेंटिंग का भी शौक था। मेरा फस्र्ट बैंड मेरे भाई के साथ ही था। माइकल जैक्सन को इंस्पिरेशन मानने वाले केशव कहते हैं, हमारा टार्गेट यह है कि जो लोग हमारे म्यूजिक को सुनें, वो हैप्पी रहें। अब हम अपना क्रिएटिविटी लेवल एक स्टेप ऊपर ले जाना चाहते हैं, ताकि हमारे फैंस को और अच्छा म्यूजिक मिल सके।
बचपन से था शौक
समर का कहना है कि सनम और मुझे मम्मी की वजह से बचपन से ही म्यूजिक का शौक था। यही नहीं, ड्रामा और ड्रॉइंग में भी दिलचस्पी थी। टैलेंट जो मुझे और सनम को मिला, वह पापा से मिला। समर कहते हैं, ‘हमारा बैंड हर दिन एंजॉय कर रहा है। हम नया म्यूजिक बना रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हमारे व्यूअर्स या म्यूजिक लवर्स को हमेशा कुछ नया दे सकें।’
हमारे गाने सॉफ्ट हैं, यही हमारी यूएसपी
वहीं सनम अपने बैंड की यूएसपी गानों की सॉफ्टनेस को बताते हैं। वह कहते हैं कि हमारे गाने सॉफ्ट हैं, जिससे सुनने वालों को अच्छे लगते हैं। सनम राजस्थानी म्यूजिक से भी काफी प्रभावित हैं। जयपुर विजिट के दौरान उन्हें स्थानीय कलाकारों का संगीत सुनने का मौका मिला, जिसने उन्हें काफी प्रभावित किया। यूट्यूब सेंसेशन सनम बैंड ने हाल ही में बंगाली सिंगर परोमा दासगुप्ता के साथ मिलकर रवीन्द्र नाथ टैगोर के गीत ‘अमार मल्लिका बोन’ को रीक्रिएट किया है। यह सनम बैंड का रवीन्द्र संगीत पर आधारित दूसरा गाना है। सनम बताते हैं, ‘इस गाने को तैयार करने में हमारे सामने काफी चैलेंज था। यह बंगाली में है और मुझे बंगाली बिलकुल नहीं आती। मेरे एक फ्रेंड ने काफी हेल्प की।’
हम दोस्त हैं और एक दूसरे को समझते हैं
चाइल्डहुड से म्यूजिक का शौक रखने वाले वेंकी अफ्रीकन-अमरीकन आर्टिस्ट्स से काफी प्रभावित हैं। उनका फेवरेट बैंड रगडोल्स है। वह कहते हैं, ‘टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से म्यूजिक को बहुत पॉपुलैरिटी मिली है। लोग हमें पहली बार यूट्यूब चैनल से ही जान पाए हैं। यही नहीं, हम सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस और व्यूअर्स से कनेक्ट होते हैं।’ सनम बैंड में चार मेंबर्स हैं, ऐसे में क्रिएटिव आइडिया को लेकर कॉन्फ्लिक्ट होना संभव है। इस पर वेंकी कहते हैं, ‘कॉन्फ्लिक्ट होते रहते हैं, लेकिन हमारे बैंड की खास बात यह है कि हम चारों दोस्त हैं। एक दूसरे को समझते हैं। कभी-कभी मुझे अपने क्रिएटिव आइडिया पर ज्यादा भरोसा होता है, वहीं दूसरों को अपने पर। ऐसे में हम बेस्ट के लिए ट्राइ करते हैं। काफी ट्रायल के बाद फाइनल डिसीजन लेते हैं।’ केशव बताते हैं कि बंगाली के बाद अब उनका बैंड गुजराती, तमिल, मलयालम, मराठी, कन्नड़ जैसी रीजनल लैंग्वेज में भी काम करने का प्रयास करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो