scriptYuvak Yuvati introduction youth meeting searched life partner | अनूठा आयोजन, 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में तलाशा जीवनसाथी | Patrika News

अनूठा आयोजन, 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में तलाशा जीवनसाथी

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2022 05:09:40 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

searched life partner: राजधानी में अनूठा आयोजन हुआ, इसमें सर्व समाज के करीब 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में अपना जीवनसाथी तलाश किया।

अनूठा आयोजन, 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में तलाशा जीवनसाथी
अनूठा आयोजन, 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में तलाशा जीवनसाथी
searched life partner: जयपुर। राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा व सर्व मंगल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सर्व हिंदू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का अनूठा आयोजन किया गया। इसमें अपने जीवनसाथी की तलाश में युवक—युवती ने मंच पर आकर परिचय नहीं दिया, बल्कि समूह में बैठकर जीवन साथी की तलाश की। इस दौरान युवक—युवती और उनके परिजनों ने एक—दूसरे से चर्चा की। सम्मेलन में करीब 400 से अधिक युवक—युवती शामिल हुए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.