जयपुरPublished: Mar 11, 2023 06:28:32 pm
Girraj Sharma
Venus change Zodiac : सौंदर्य एवं विलासिता का कारक ग्रह शुक्र 12 मार्च को सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर अपनी सम राशि मेष में प्रवेश करेंगे। इसके साथ उनकी राहु से युति होगी, साथ ही शनि की दृष्टि भी पड़ेगी।
जयपुर। सौंदर्य एवं विलासिता का कारक ग्रह शुक्र 12 मार्च को सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर अपनी सम राशि मेष में प्रवेश करेंगे। इसके साथ उनकी राहु से युति होगी, साथ ही शनि की दृष्टि भी पड़ेगी। ऐसे में आने वाला समय शुभ फलदायक नहीं होगा। शुक्र 6 अप्रेल तक मेष राशि में रहेंगे।