जयपुर - 04.10.2020 - भावभीनी श्रद्धांजलि
Published: 05 Oct 2020, 08:07 AM IST
श्री भगवान साहाय जी ओ ढ़ की तीये की बैठक (04-10-2020)
हमारे प्रिय पूज्यनीय श्री भगवान साहाय जी ओढ़ स॒पृत्र स्व,श्री कु रामे श्वरप्रसाद जी ओ ढ़ का स्वर्गवास दिनांक 2-10-2020 को हो गया है। तीये की बैठक (अंतिम बैठक ) एवं पुष्पांजलि सभा (आगमन- प्रस्थान ) दिनांक 4-10-2020
रविवार को सायं 3 से 5 बजे तक स्थान-ख्ण्डे लवाल वेश्य महासभा भवन, शास्त्री नगर, पर रखत्री गई है।
शोकाकुल परिवार : श्रीमती गायत्री देवी (धर्मपत्नि), भंवरीदेवी, हनुमान सहाय ओढ़ (निवर्तमान अध्यक्ष, खण्डे लवाल वैश्य हितकारिणी सभा )- रानी गुप्ता, शंकरलाल, के दारनाथ, केलाशचन्द, रामकिशोर, श्रवणकुमार (अनुजक्राता-भ्राताबहु ), रामअवतार-सीता, वीणा देवी, विष्णु अवतार (अध्यक्ष : बरवध र॒ परचून ट्रांसपोर्ट यूनियन )- सीमा, महेश-ममता (पुत्र-पुत्रवधु ), श्रेयांश, राघव, कार्तिक, अमन, अक्षत, रूद्राक्ष (पौत्र), मुस्कान, तनीशी, टीया (पौन्री) एवं समस्त ओढ़ परिवार
फर्म : शंकर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कम्पनी (रजि. ) मो.: 9829013809
शंकर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन मो.: 9828533455
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jaipur Obituary News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi