आमजन को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : मंत्री
आमजन को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : मंत्री
जैसलमेर
Updated: February 24, 2022 08:25:39 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने पोकरण क्षेत्र का पूरा ख्याल रखा है और बड़ी सौगातें देकर क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया है। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री ने पोकरण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कृषि महाविद्यालय की बड़ी घोषणा करने के साथ पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, नहर प्रत्येक विभाग व वर्ग से संबंधित सौगातें दी है। इसके अलावा जैसलमेर में 345 बैड के अस्पताल, नर्सिंग महाविद्यालय की घोषणा से क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा। भणियाणा में औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा से नए उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। पोकरण में कृषि महाविद्यालय से क्षेत्र के युवाओं को नया विषय मिलेगा और उच्च शिक्षा अर्जित कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। नए छात्रावासों व विद्यालयों की स्थापना से सरहदी जिले में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। फलसूण्ड को तहसील में क्रमोन्नत किए जाने से क्षेत्र के लोगों के अब गांव में ही काम हो सकेंगे। इसके अलावा पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना पैकेज 3-अ के लिए भी 211.85 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जिससे यह परियोजना शीघ्र पूर्ण होगी और क्षेत्र के लोगों को हिमालय का मीठा पानी मिल सकेगा। पोकरण से राजमथाई व अन्य सड़कों की मरम्मत व उन्नयन के कार्य से राहगीरों व वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि विशेष रूप से नेता वितरिका की मरम्मत व अंतिम छोर के किसानों को सिंचाई का पानी मुहैया करवाने के लिए 100 करोड़ की योजना तैयार की गई है। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सीमावर्ती जिले में दी गई सौगातें के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है।

आमजन को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : मंत्री
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
