script1,893 liters of ghee seized by govt. in jaisalmer | मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज | Patrika News

मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज

locationजैसलमेरPublished: May 26, 2023 08:15:17 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज

मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज
मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज

जैसलमेर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान के निर्देशानुसार प्रदेश भर में मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर के मार्गदर्शन में गुरुवार को जैसलमेर शहर में खाद्य सुरक्षा टीम की ओर से मैसर्स अनिल एजेंसी, ढिब्बा पाड़ा पर कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि नमूने जांच के लिए एफएसएसए एक्ट के तहत संग्रहित किए गए तथा मिलावट का संदेह होने पर लगभग 1 हजार 893 लीटर घी जब्त किया गया। जैसलमेर शहर से दो देसी घी एवं दो फ्रूट ड्रिंक के कुल चार खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा एवं प्रवीण चौधरी की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.