script6 दिनों में 1 हजार जोड़े बंधे विवाह बंधन में, 10 करोड़ का टर्न ओवर | 1 thousand couples tied marriage bond in 6 days, turn over 10 crores | Patrika News

6 दिनों में 1 हजार जोड़े बंधे विवाह बंधन में, 10 करोड़ का टर्न ओवर

locationजैसलमेरPublished: Feb 28, 2020 09:12:38 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– बाजार में बरस रहा धन तो सैकड़ों हाथों को मिल रहा रोजगार-जिले भर में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम

6 दिनों में 1 हजार जोड़े बंधे विवाह बंधन में, 10 करोड़ का टर्न ओवर

6 दिनों में 1 हजार जोड़े बंधे विवाह बंधन में, 10 करोड़ का टर्न ओवर

जैसलमेर. गांव-शहर में इन दिनों शहनाइयों की गूंज हैं तो मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन में हर कोई व्यस्त भी है। डीजे म्युजिक पर माहौल में गूंजते विवाह- समारोह और फिल्मी गीत सुने जा सकते हैं। जैसलमेर शहर की गली-गली में विवाह एवं अन्य मांगलिक समारोहों की धूम होने से कई घरों पर रोशनियों से सजावट की गई है। भवनों को दिलकश अंदाज में सजाया जा रहा है। बड़ी दावतों के जरिए जैसलमेर के बाहर से भी हलवाइयों व अन्य लोगों को रोजगार मिल रहा है। मुख्य चौराहों पर भी इन दिनों श्रमिक बहुत कम दिखाई दे रहे हैं। सरहदी जैसलमेर जिले में इन दिनों अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त का जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। गत चार दिनों में जिले में करीब ५०० जोड़ें यानि एक हजार युवक-युवतियां विवाह के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। शहर के साथ गांवों में भी स्थिति जुदा नहीं है। शादी समारोहों की धूम के चलते जिले भर में सभी तरह के व्यापारियों के साथ मजदूरों को काम मिल रहा है। खाद्य सामग्री, रेडिमेड वस्त्रों की दुकानों, कपड़े सिलाई करने वालों से लेकर टेंट हाउस वालों और विवाह स्थल पर विभिन्न प्रकार की मजदूरी करने वाले लोगों के पास काम की इफरात है। इसी तरह प्रिंटिंग प्रेस वाले शादी कार्डों की छपाई में व्यस्त रहे। शहर के लगभग सभी विवाह स्थल इस सावे में मांगलिक कार्यक्रमों के साक्षी बन ही रहे हैं, बड़ी होटलों में भी विवाह आयोजित करवाए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो