script10 thousand voters will vote for the first time | 10 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, 5 सालों में बढ़ें 28 हजार मतदाता | Patrika News

10 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, 5 सालों में बढ़ें 28 हजार मतदाता

locationजैसलमेरPublished: Nov 09, 2023 05:17:13 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-पोकरण क्षेत्र में 2.23 लाख मतदाता चुनेंगे सरकार

10 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, 5 सालों में बढ़ें 28 हजार मतदाता
10 हजार मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, 5 सालों में बढ़ें 28 हजार मतदाता

पोकरण विधानसभा के चौथे विधायक के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। मतदाताओं की तस्वीर साफ हो गई है। इस बार पोकरण विधानसभा में 2 लाख 23 हजार 881 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। गौरतलब है कि देश की आजादी के बाद 1952 में पहला चुनाव हुआ। उस समय से पोकरण क्षेत्र जैसलमेर विधानसभा का ही हिस्सा हुआ करता था। वर्ष 2008 में जब परिसीमन हुआ तो पोकरण को अलग से विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। तब से अब तक 3 चुनाव हो चुके है और 2023 का चौथा चुनाव आगामी 25 नवंबर को होगा एवं 3 दिसंबर को मतगणना में विधायक का फैसला होगा। गौरतलब है कि वर्ष 2008 में चुनाव आयोग की ओर से विधानसभाओं का परिसीमन किया गया। इस दौरान जैसलमेर से पोकरण को अलग कर नई विधानसभा बनाई गई। वर्ष 2008 में जब चुनाव हुए तो यहां करीब 1 लाख 38 हजार 29 मतदाता थे। गत 2018 में पोकरण में 1 लाख 94 हजार 962 मतदाता थे, जबकि अब 5 सालों में 28 हजार 919 मतदाता बढ़कर 2 लाख 23 हजार 881 मतदाता हो गए है।पहली बार करेंगे मतदान

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.