script17 सरहदी गांवों में 108 चिकित्सकों ने किया 900 मरीजों का उपचार | Patrika News
जैसलमेर

17 सरहदी गांवों में 108 चिकित्सकों ने किया 900 मरीजों का उपचार

सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान और नेशनल मेडीकोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में जिले के सीमावर्ती 17 गांवों में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविरों में जरुरमंद बीमारों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।

जैसलमेरDec 08, 2024 / 09:02 pm

Deepak Vyas

jsm news

jsm

सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान और नेशनल मेडीकोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में जिले के सीमावर्ती 17 गांवों में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविरों में जरुरमंद बीमारों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। चिकित्सा शिविरों में इस बार सेवाभारती एवं सक्षम संगठन का भी सहयोग रहा। सीमाजन कल्याण समिति के प्रांत सहप्रचार प्रमुख शरद व्यास ने बताया कि जिले के दूरस्थ गांवों बीदा, फलेड़ी, लूणार, करड़ा, पोछीना से लेकर म्याजलार व आसपास के 17 गांवों में सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्रसिंह सोढ़ा, जिला मंत्री भूरसिंह बीदा, हरिसिंह मिठड़ाऊ एवं जिला संगठन मंत्री वासुदेव की मौजूदगी में 60 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं 70 इंटर्न मेडीकल स्टूडेंट ने अपनी सेवाएं दी। नेशनल मेडीकॉज संगठन के चिकित्सक जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा और जयपुर मेडिकल कॉलेज के साथ अमृतसर, दिल्ली एवं बडोदा से जिले के दूरस्थ गांवों में अपनी सेवाएं देने यहां पहुंचे। समिति के जिला मंत्री भूरसिंह बीदा ने बताया कि आयोजित शिविरों में सेवा भावी चिकित्सकों ने 900 से अधिक मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की है।

स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा: भंडारी

सीमावर्ती गांवों में चिकित्सा शिविरों के आयोजन के बाद कनोई गांव के कोटडी रिसोर्ट में आयोजित समापन कार्यक्रम में चिकित्सकों को प्रमाण पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीमाजन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सवाईदान ने कहा कि हमारे अभ्यासरत चिकित्सक और छात्र दोनों ही संकट के समय आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी है। नेशनल मेडीकल ऑर्गेनाईजेशन के प्रांत कोषाध्यक्ष अमित भंडारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा है। इस अवसर पर छात्रों ने अनुभव कथन भी सुनाएं। इस अवसर पर एनएमओ के राजस्थान क्षेत्र के सचिव अनिल विश्नोई भी उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / 17 सरहदी गांवों में 108 चिकित्सकों ने किया 900 मरीजों का उपचार

ट्रेंडिंग वीडियो