Video: 15वीं सीनियर राज्य स्तरीय चार दिवसीय वुशु प्रतियोगिता का समापन
15वीं सीनियर राज्य स्तरीय चार दिवसीय वुशु प्रतियोगिता का समापन
जैसलमेर
Published: March 31, 2022 08:33:51 pm
जैसलमेर. श्यामलाल गहलोत की स्मृति में 15 वीं राज्य स्तरीय सीनियर वुशु खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को इंदिरा इंडोर स्टेडियम में भारतीय वुशु संघ महासचिव जितेन्द्र सिंह बाजवा के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह के दौरान नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता के अवसर पर आसरी मठ के मठाधीश तिलोकनाथ महाराज, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, राजस्थान हैंडबॉल के अध्यक्ष हरीश धनदे, लायन्स क्लब के अध्यक्ष एवं वुशु संघ प्रतियोगिता के संरक्षक मनवंत गहलोत, लॉयन्स क्लब के सचिव एवं वुशु संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दशेखर पुरोहित, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष अशोक तंवर, सुमार खां, अमर शहीद सागरमल गोपा उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य शायना खातून, वरिष्ठ समाजसेवी किशोरसिंह परिहार, समाजसेवी जितेन्द्रसिंह, मेघराज परिहार, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भारतीय वुशु संघ के महासचिव जितेन्द्रसिंह बाजवा ने कहा कि वुशु के खिलाडिय़ों ने कोविड.19 के दौरान भी खेल प्रतिभाएं प्रस्तुत कर अहम भूमिका निभाई है। राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए सदैव कटिबद्ध है। बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने आयोजन की सराहना की।
किसको कितने पदक
जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि समापन के दौरान राज्य स्तरीय वुशु खेलकूद प्रतियोगिता में जयपुर की विजेता टीम को 26 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल तथा 1 कास्य मेडल जीता, वहीं दूसरे स्थान पर रही। जोधपुर की टीम को 7 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल तथा 1 कास्य मेडल प्रदान किए गए। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रही सीकर की टीम को 25 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर तथा 1 कांस्य मेडल पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि बेस्ट डिसीप्लेन टीम का खिताब जैसलमेर तथा बेस्ट पुरूष एथेलिट का खिताब आरकेश्वर मेडतवाल तथा बेस्ट महिला एथेलिट का खिताब जाहनवी मेहरा को दिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह गहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला वुशु संघ के सचिव राजेश कुमार, टूर्नामेंट डायरेक्टर ललित कुमार तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। संचालन बराईदीन सांवरा एवं आरती मिश्रा ने किया।

Video: 15वीं सीनियर राज्य स्तरीय चार दिवसीय वुशु प्रतियोगिता का समापन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
