
अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऑपरेशन भौकाल के तहत जैसलमेर वृत्ताधिकारी राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारियों को अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को शहर कोतवाल सवाईसिंह मय जाब्ता की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी जैसलमेर में गश्त के दौरान मादक पदार्थ एमडी व स्मैक परिवहन करने वाले तस्कर सोहनसिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी उतरबा, बाड़मेर हाल पुलिस लाइन कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 17.39 ग्राम एमडी व 01.98 ग्राम स्मैक बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में कांस्टेबल हिंगलाजदान, कौशलाराम, रोशनलाल, धर्मेन्द्र प्रसाद, सुरेश, लीला और चालक कांस्टेबल राजकुमार शामिल थे।
Published on:
05 Oct 2024 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
