जीडी कल्ला आवासीय योजना में 1343 भूखंडों के लिए 18854 आवेदन
- 2 अप्रेल से शुरू आवेदन प्रकिया अब संपन्न
जैसलमेर
Published: June 26, 2022 06:04:19 pm
जैसलमेर. जैसलमेर नगरपरिषद की ओर से गत 2 अप्रेल को लॉन्च की गई गोवद्र्धनदास कल्ला आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गई। सायं 6 बजे तक लिए गए आवेदनों में कुल 18854 जनों ने आवासीय योजना के अंतर्गत विभिन्न आकार के 1343 भूखंडों के लिए आवेदन किया है। शनिवार को आवेदन करने के अंतिम दिन 590 लोगों ने योजना में भूखंड प्राप्ति के लिए आवेदन किया। अब आगामी दिनों में कम्प्यूटर प्रोग्राम से भूखंडों की लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी निकालने की तिथि की घोषणा नगरपरिषद प्रशासन आवेदन वाले समय में करेगा। हालांकि बताया यह जा रहा है कि रेरा की ओर से स्वीकृत इस योजना में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की 90 दिन की अवधि में लॉटरी निकालने की कार्रवाई को अंजाम देना आवश्यक है। नगरपरिषद प्रशासन की तरफ से राज्य के मूल निवासी आवेदकों को तीन बार समयावधि में इजाफा कर कॉलोनी में भूखंड के लिए आवेदन करने का अवसर दिया। इसके परिणामस्वरूप करीब 19 हजार लोगों ने आवेदन कर दिया। गौरतलब है कि लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी से सटी इस आवासीय योजना के लिए प्रारम्भ में आवेदन की गति अत्यंत धीमी रही। जो बाद में धीरे-धीरे बढ़ते हुए इस मुकाम तक पहुंची है।
तीन बार बढ़ाई आवेदन की तिथि
गौरतलब है कि 2 अप्रेल को जैसलमेर के पूर्व विधायक गोवद्र्धनदास कल्ला के नाम पर आवासीय योजना को हनुमान चौराहा में आयोजित समारोह में लॉन्च किया गया। इसके बाद मई में आवेदन की अवधि में बढ़ोतरी की गई और बाद में जून माह में दो बार ऐसा किया गया। गत 22 जून को तीन दिन की मोहलत दी गई थी क्योंकि ऑनलाइन आवेदन में सर्वर डाउन की शिकायत बड़े स्तर पर प्राप्त हुई थी। लिहाजा तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया। जो शनिवार सायं 6 बजे समाप्त हो गया। शनिवार को भी कुछ जगहों पर ऐसी चर्चा थी कि आवेदन की प्रक्रिया को और बढ़ाया जाएगा लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
इन श्रेणियों में इतने भूखंड
15 गुणा 35 वर्गफीट - 520
25 गुणा 35 वर्गफीट - 121
20 गुणा 50 वर्गफीट - 130
25 गुणा 50 वर्गफीट - 27
30 गुणा 60 वर्गफीट - 358
40 गुणा 60 वर्गफीट - 68
40 गुणा 70 वर्गफीट - 46
40 गुणा 90 वर्गफीट - 73

जीडी कल्ला आवासीय योजना में 1343 भूखंडों के लिए 18854 आवेदन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
