
Video: शीतलहर से बढ़ गया सर्दी का असर
पोकरण. उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी व शीतलहर के प्रकोप के चलते क्षेत्र में भी शीतलहर का दौर चल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद पश्चिमी राजस्थान में भी सर्दी का असर बढ़ गया। शुक्रवार रात व शनिवार को सुबह बढ़ी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शनिवार को सुबह से ही तेज सर्द हवाएं चल रही थी। दोपहर के समय सूर्य की किरणें निकलने पर लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन सर्द हवाओं का दौर देर शाम तक भी जारी रहा। दिनभर गर्म खाद्य, पेय पदार्थों व ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है। शीतलहर के कारण क्षेत्र में मौसमी बीमारियों, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि का प्रकोप भी बढ़ रहा है।
जैसलमेर के नोख गांव में रविवार सुबह मौसम में आए बदलाव के कारण ठंड का असर बढ़ गया । सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा । ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव ताप कर बचाव का जतन करते देखे गए ।
Published on:
13 Dec 2020 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
