scriptदो विमानों में ईरान से 195 भारतीय पहुंचे जैसलमेर | 195 Indians arrive from Jaisalmer in two planes | Patrika News
जैसलमेर

दो विमानों में ईरान से 195 भारतीय पहुंचे जैसलमेर

-अब तक 484 लोगों को पहुंचाया गया मिलिट्री स्टेशन

जैसलमेरMar 18, 2020 / 08:51 pm

Deepak Vyas

दो विमानों में ईरान से 195 भारतीय पहुंचे जैसलमेर

दो विमानों में ईरान से 195 भारतीय पहुंचे जैसलमेर

जैसलमेर. कोरोना से बुरी तरह ग्रस्त ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी केंद्र सरकार ने बुधवार को एयर इंडिया के दो विमानों के जरिए 195 भारतीय नागरिकों को जैसलमेर पहुंचाया। ईरान के तेहरान से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और वहां से स्क्रीनिंग के बाद सभी लोगों को लेकर दोनों विमान शाम के समय एक के बाद एक जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर उतरे। यहां उनकी अगवानी के लिए सेना, प्रशासन, एयरपोर्ट और चिकित्सा महकमे की टीमें मौजूद थी। सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग तथा उनके सामान पर स्प्रे करने के बाद उन्हें बसों में बैठा कर मिलिट्री स्टेशन स्थित वेलनेस सेंटर ले जाया गया। इससे पहले एयर इंडिया के ही तीन विमानों के जरिए 289 भारतीयों को ईरान से निकाल कर जैसलमेर के आर्मी स्टेशन स्थित सेंटर में रखा जा चुका है। इस तरह से ईरान से अब तक 484 भारतीयों को जैसलमेर लाया जा चुका है।
सिविल एयरपोर्ट के निदेशक बीएस मीना ने बताया कि बुधवार को पहले विमान से कुल 105 यात्री उतरे। जिनमें 68 पुरुष व 37 महिलाएं थी। दूसरे विमान में 41 पुरुष, 48 महिलाओं के साथ एक बच्चा कुल 90 जने सवार होकर जैसलमेर आए हैं। सभी की स्क्रीनिंग की गई और बसों में बैठा कर रवाना किया गया। विमान उतरने के समय एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन, आर्मी पुलिस, चिकित्सा और एयरपोर्ट की टीमें मौजूद थी।

Hindi News / Jaisalmer / दो विमानों में ईरान से 195 भारतीय पहुंचे जैसलमेर

ट्रेंडिंग वीडियो