script2 accused of looting Jatrus arrested | महिलाओं का स्वांग रचकर जातरुओं से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

महिलाओं का स्वांग रचकर जातरुओं से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Sep 13, 2023 08:34:51 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

महिलाओं का स्वांग रचकर जातरुओं से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं का स्वांग रचकर जातरुओं से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार
महिलाओं का स्वांग रचकर जातरुओं से लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

पोकरण. बाबा रामदेव के मेले के दौरान देश के कोने-कोने से प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। इन श्रद्धालुओं व पदयात्रियों की भीड़ में महिलाओं के स्वांग में घुसकर लूट करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार एएसपी गोपालसिंह भाटी व डीवाइएसपी कैलाश विश्नोई के सुपरविजन में बाबा रामदेव के मेले में जातरुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए है। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों व व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थानांतर्गत मादेड़ा निवासी बजरंगपुरी पुत्र शिवपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट पेश की थी कि शाम करीब साढ़े 7 बजे वह व उसके साथी गोमट पुलिए के पास पहुंचे तो यहां डीजे के आगे कुछ श्रद्धालु नाच रहे थे। डीजे की धुन पर वे भी नाचने लगे। इस दौरान भीड़ में से एक महिला ने झपट्टा मारकर उसके गले में पहनी चैन लूट ली और बाइक पर बैठकर भाग गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच व आरोपियों की पहचान शुरू की। हेड कांस्टेबल प्रकाश गोदारा, प्रवीणसिंह, कांस्टेबल रामखिलाड़ी, रघुवीरसिंह की टीम को जांच के दौरान जानकारी मिली कि महिलाओं के स्वांग में कुछ युवक रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं से लूटमार कर रहे है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान फलोदी के गवारिया बस्ती निवासी लीलाराम पुत्र बुधाराम गवारिया व लोहावट के जालोड़ा निवासी झूमरनाथ पुत्र अजानाथ के रूप में की और दबिशें देकर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे महिलाओं के स्वांग में घूमते है और मौका मिलते ही रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूटमार की घटना को अंजाम देते है। पुलिस ने आरोपियों से लूट की गई चैन भी बरामद की। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.