9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीट स्ट्रोक की चपेट में आए सीसुब के 2 जवान, जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

जैसलमेर जिले के सीमा क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल के दो जवान हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उन्हें भर्ती किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

जैसलमेर जिले के सीमा क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण सीमाओं की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल के दो जवान हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उन्हें भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार सीमा पर तैनात एक महिला व एक पुरुष सीमा प्रहरी की तबीयत खराब हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जवाहिर चिकित्सालय लाया गया। अस्पताल में आरती ठाकुर व एस विश्वास को तेज बुखार, सिरदर्द और चक्कर की शिकायत हुई। अधिकारियों ने उन्हें ड्यूटी से बुला कर अस्पताल भिजवाया। मई माह दूसरे पखवाड़े में शुरू हुआ भीषण गर्मी व लू का दौर माह के अंतिम दिनों में भी लगातार जारी है। भीषण गर्मी के रौद्र रूप ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दोपहर में हालात इस कदर हो जाते है कि मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हो। तन झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी व लू के प्रकोप के कारण आमजन का बेहाल हो गया। बीते एक पखवाड़े से गर्मी व लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दिन चढऩे के साथ सूर्य की तेज किरणें निकली। सुबह 9 बजे बाद लू के थपेड़ों का दौर शुरू हो गया। दोपहर में तापमान 45 डिग्री से अधिक हो जाने के कारण आमजन का बेहाल हो गया। लोगों ने घरों में रुककर विश्राम किया। जिससे मुख्य मार्गों पर चहल पहल कम नजर आई। भीषण गर्मी व लू के प्रकोप के चलते कूलर व पंखें भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे है। देर शाम तक भी भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी रहने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।