सोलर प्लांट में डकैती की वारदात में शामिल 2 जनें गिरफ्तार
सोलर प्लांट में डकैती की वारदात में शामिल 2 जनें गिरफ्तार
जैसलमेर
Published: June 07, 2022 08:15:23 pm
जैसलमेर. पुलिस ने सोलर प्लांट में डकैती की वारदात में शामिल 2 जनों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 15 मार्च को चतुरसिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी लोंगासर ने पुलिस थाना सांगड़ पर रिपोर्ट पेश की थी कि अडानी कम्पनी सोलर प्रोजेक्ट का कार्य बिजली परियोजना का काम ग्राम-रिवड़ी तहसील फतेहगढ़ में चल रहा है। घटना की जानकारी सुबह 5.30 बजे अन्य सिक्योरिटी गार्ड खेतसिंह व भाखरसिंह की ओर से क्यूआरटी टीम को दी गई। टीम जब लोकेशन पर पहुंची तो देखा मॉडल्स बाक्स बिखरे पडे थे, साथ ही सिक्योरिटी गार्ड खेतसिंह निवासी निबला व श्रवणदान निवासी आरग वहां मौजूद नहीं थे, जिससे आशंका ुहुई कि डकैती के बाद चोर सिक्योरिटी गार्ड को बंदी बनाकर साथ ले गए। इसके बाद क्यूआरटी टीम ने चोरों के पांव के निशान व वाहन के टायर के निशान का पीछा किया तो डकैती वाहन सितोडाई रोड पर जा मिले। बंदी बनाये गए सिक्योरिटी गार्ड सुबह 6.30 बजे पैदल कम्पनी वापिस पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी दी। अपराह्न 4 बजे लगभग एक बोलेरो केम्पर गाड़ी रोड पर आकर खड़ी हुई। सिक्युरिटी गार्ड द्वारा गाडी रोकने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रास्ता भटक गए है। और मौका मिलते ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर लिया और बंदी बना लिया। इसके बाद में 4 से 5 गाडिय़ा और आई और मॉडल्स गाडिय़ों में लोड करने लगे। उसके बाद मॉडल्स भरी गाडिय़ा दूसरे मार्ग से निकल गई। एक गाड़ी में 2 सिक्योरिटी गार्डों को बंदी बनाकर मारपीट कर ख्याला रोड पर छोड़ दिया गया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। एसपी के निर्देश पर सांकड़ा थानाधिकारी सुमेरसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुखदेवसिंह, सहायक उप निरीक्षक रतनसिंह, हेड कांस्टेबल आसूराम, कांस्टेबल रेखाराम व जसवंतसिंह की टीम गठित कर आरोपी शरीफ खां पुत्र ईमामदीन निवासी छ: ढाणी मोहनगढ़ व रोजे खां पुत्र सुलेमान खां निवासी छ: ढाणी मोहनगढ़ को गिरफ्तार कर अनुसंधान न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है।

सोलर प्लांट में डकैती की वारदात में शामिल 2 जनें गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
