script

जैसलमेर के हर वार्ड पार्षद को सौंपे जा रहे 20 किट

locationजैसलमेरPublished: Apr 09, 2020 08:37:05 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-ग्रामीण क्षेत्रों में भी भेजी राशन सामग्री

जैसलमेर के हर वार्ड पार्षद को सौंपे जा रहे 20 किट

जैसलमेर के हर वार्ड पार्षद को सौंपे जा रहे 20 किट

जैसलमेर. सरहदी जिले में कोरोना के चलते चल रहे लाकडाउन से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए सभापति हरिवल्लभ कल्ला की ओर से कवायद की जा रही है। नगरपरिषद के सभी पार्षदों को किट वितरण किए जा रहे हैं, वहीं प्रत्येक पार्षद को 20 किट सौंपे जा रहे है। इनमें से अधिकांश पार्षदों ने राशन किट ले लिए हैं, वहीं पार्षदों से संपर्क किट सौंपे जा रहे है। पार्षद वार्डों में जरूरतमंदों को राशन किट बांट रहे है। राशन कीट में आटा, चावल, दाल, तेल, मिर्च, हल्दी, नमक, साबुन आदि को शामिल किया गया।
नगरपरिषद क्षेत्र के साथ ही सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी 121 राशन सामग्री के कीट भेजे है। इनका वितरण दव व म्याजलार गांव में जरूरतमंदों को किया जा रहा है। सामाजिक सेवा में अहम भूमिका निभाने वाले सभापति हरिवल्लभ कल्ला के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में एक हजार राशन के किट बांटे जाने हैं, इसके तहत लगातार पार्षदों से सम्पर्क कर राशन सामग्री के किट बांटे जा रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो