script21 lakh announced in Vyas Bagchi in pokaran | समाज के विकास के लिए हर समय तैयार, सरकार की योजनाओं का लें लाभ : मंत्री | Patrika News

समाज के विकास के लिए हर समय तैयार, सरकार की योजनाओं का लें लाभ : मंत्री

locationजैसलमेरPublished: Aug 17, 2023 05:00:37 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- व्यास बगेची में 21 लाख की घोषणा, भवन का किया लोकार्पण

समाज के विकास के लिए हर समय तैयार, सरकार की योजनाओं का लें लाभ : मंत्री
समाज के विकास के लिए हर समय तैयार, सरकार की योजनाओं का लें लाभ : मंत्री

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि हर समाज के विकास के लिए वे हर समय तैयार है। उन्होंने समाजों के लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने व लाभ लेने का आह्वान किया। कस्बे के रामदेवसर तालाब के पास पीपा क्षत्रिय समाज के श्मशान में नवनिर्मित भवन के लोकार्पण एवं व्यासों की बगेची में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बीते साढ़े 4 वर्षों में कांग्रेस की सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विकास के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित ऐतिहासिक योजनाओं से हर समाज को लाभ मिला है। साथ ही पोकरण क्षेत्र में भी कई सौगातें दी गई है। जिससे पोकरण जिला बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने व लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क आदि क्षेत्रों में करवाए गए कार्यों की जानकारी दी।
भवन का किया लोकार्पण
रामदेवसर तालाब के पास पीपा क्षत्रिय समाज के मोक्षधाम में मंत्री मूण गोयल परिवार की ओर से निर्माण करवाए गए भवन का लोकार्पण किया। यहां पहुंचने पर श्यामलाल, भंवरलाल व आसकरण गोयल सहित दर्जी समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर अशोक दैया, राजेन्द्र पालीवाल, मांगीलाल चांडक आदि उपस्थित रहे। संचालन अरुण पंवार ने किया।
मंत्री का किया अभिनंदन
कस्बे के फलसूंड रोड स्थित व्यासों की बगेची में मंत्री का अभिनंदन किया गया। मंत्री ने व्यासों की बगेची में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान महेन्द्र व्यास, नवनारायण, शांतिलाल, हरिवंश, भगवतीलाल, रामबाबू, ललित, कमल, भंवरी व्यास, शिवदयाल दवे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। व्यास सेवा समिति जाज्वला मैया मंदिर के अध्यक्ष दिनेश व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विजय व्यास ने किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.